सपोटरा उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार रात से लगातार बारिश जारी है। पिछले 24 घंटों में भारी बरसात के कारण पुलिस थाना सपोटरा में पानी भर गया है।जवानों के क्वार्टरों में भी पानी घुसने से उनका सामान भीग गया है। पुराने जर्जर क्वार्टरों की दीवारें गिरने का खतरा बना हुआ है। थानाधिकारी धारासिंह मीणा ने शनिवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि थाने में पानी भर गया।