दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन शनिवार को होगा। धार नगर पालिका ने तालाबों में मूर्ति विसर्जन को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की है। शहर में आठ स्थानों पर मूर्ति संग्रहण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों में देवीसागर घाट, हनुमान घाट, नौगांव रामघाट, नटनागरा तालाब, राजबाड़ा चौक, मांडू नाका और फिल्टर प्लांट शामिल है।