मेसकौर प्रखंड के बिसिआईत पंचायत अंतर्गत पसाढी गांव टोला नीमचक निवासी 32 वर्षीय मनीष कुमार की रेल दुर्घटना में मौत हो गई। मनीष शनिवार को दिल्ली काम के लिए निकले थे। यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर से 23 किमी पहले हाथीपुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी बुधवार को 5 बजे प्राप्त।