लालगंज थाना क्षेत्र के बसई कला गांव में घर के अंदर खाना खा रहे 4 वर्षीय मासूम को जहरीले जंतु ने काट लिया। जब खून निकलने लगा तो मासूम अपने मां के पास गया और बताया कि कुछ काट लिया है। परिजन उसे तत्काल मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रियांश पुत्र चंद्रबली लालगंज के बसई कल का रहने वाला था।