शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के मालदाहा गाँव में शनिवार कि दोपहर 3 बजे के करीब ड्रोन के मदद से खेत में नेनो यूरिया और दवा का छिड़काव किया गया है। बताते चले कि किसान अब ग्रामीण क्षेत्रों के भी जागरूक हो रहे है। अपने कृषि कार्यों में बढ़कर चढ़कर यंत्रो का इस्तेमाल कर रहे है।