शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के सेवाखेड़ी गांव में दूषित पानी पीने से कई ग्रामीण उल्टी दस्त का शिकार हो गए। इनमें से कुछ बीमा लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज बीमार ग्रामीणों से मिलने पोहरी से विधायक जिला अस्पताल पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने अस्पताल की अवस्थाओं और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार न होने के चलते नाराजगी जाहिर की।