लगातार हो रही बारिश ने मंगलवार शाम हमीरपुर शहर में बाल स्कूल के समीप शीशे वाली गली में स्थित एक पुरानी स्लेटनुमा दुकान अचानक भरभराकर ढह गई। यह हादसा शाम करीब 5.30 बजे के बीच हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुकान काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी। लगातार बारिश से इसकी दीवारें व छत कमजोर हो गई थीं।