बदनावर-भारी बारिश की वजह से धार के कैसुर में सड़कें जलमग्न हो गई।रोड पर एक कार जब चल रही थी अचानक बारिश का पानी अत्यधिक बढ़ गया ऐसे में सड़क पर कार तैरने लगी कार को व्यवस्थित जगह ले जाने के लिए ग्रामीणों की मदद लेना पड़ी बता दे की वीडियो में आप देख सकते हैं किस प्रकार से कार को ग्रामीण जन रस्सी से खींचकर ले जाते नजर आ रहें हैं।