लक्सर तहसील प्रशासन ने रायसी गाँव में दूसरे चरण की पेमाइस का काम भी पूरा कर लिया है। अब अतिक्रमण किए गए तमाम भूमि को विधिवत मुक्त कराया जाएगा आपको बता दें कि रायशी गाँव निवासी अंकुल नागर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बताया था। कि उनके गाँव में पंचायत सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है एक शिक्षा से जुड़े व्यक्ति के खिलाफ भी इस। याचिका