सोमवार की दोपहर लगभग 1:00 देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नोहा गांव की ग्रामीणों ने देहात कोतवाली में थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर बताया कि। मेरे गांव में एक युवक है जो की दबंग किस्म का है और वह शराब पीकर जिसको पाता है उसको मारता-पिटता रहता है अब तक चार लोगों को मार चुका है जिसमें दो लोग ट्रामा सेंटर में भर्ती है युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने आए हैं।