पूर्व मंत्री व भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार आपदा राहत में विफल रही और केवल केंद्र पर ठीकरा फोड़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हिमाचल को तीन गुना अधिक राहत दी, मगर पीड़ितों तक मदद नहीं पहुंची। कंवर ने कांग्रेस पर पारदर्शिता की कमी व पुनर्वास न करने का आरोप लगाते हुए केंद्र की सहायता का सही उपयोग करने की मांग की।