स्टेट हाईवें नंबर 17 पर रविवार की दोपहर तेजगति से रहा ट्राला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्राला उज्जैन कि ओर से आ रहा था और होटल रुद्राक्ष की तरफ जा रहा था कि अचानक गोल्डन केमिकल चौराहे पर ट्राला का अगला हिस्सो अलग हो गया और पिछला हिस्सा सडक़ पर घंस गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।