मिल एरिया थानाक्षेत्र के,रतापुर चौराहे से लेकर फैक्ट्री एरिया तक,बुधवार को एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में सीओ सिटी के नेतृत्व में,यातायात प्रभारी ने हाइवे पर खड़े तीन ट्रैकों को सीज किया है।और 42 वाहनों का भारी भरकम चालान किया गया है।जिसमें 28 ट्रक है और 14 चार पहिया वाहन शामिल है।सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।