लहार के ब्रह्ताकर समिति पर खाद टोकन लेने के लिए आज सोमवार के रोज 1:00 बजे से किसान इंतजार कर रहे हैं समिति पर किसानों की भारी भीड़ लग रही है भीड़ लगने का कारण यह है कि टोकन काउंटर एक है जिसके चलते किसानो की अत्यधिक भीड़ लग रही है हालांकि आज तहसीलदार ने किसानों को 500 टोकन बटवाय और 200 किसानों को खाद दिलवाई है अन्य तीन सौ किसानों खाद दिलवाने के काम किया जाएगा