बेनीपट्टी अनुमंडल के उमगांव दीन दयाल प्लस टू हाई स्कूल में शनिवार को NDA कि होने वाले हरलाखी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सभी तैयारी पुरी हो गयी है। जदयू जिलाध्यक्ष श्री नरायण भंडारी ने शुक्रवार कि शाम चार बजे सम्मेलन के बारे प्रेस को विस्तार से जानकारी दिया है। उन्हीने कहा कि इस सम्मेलन में पांच हजार से अधिक NDA कार्यकर्ता भाग लेंगे।