गड़वार क्षेत्र के सिंहाचवरकला निवासी राजेश पांडेय ने सोमवार की दोपहर 1 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, सचिव और ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए। राजेश ने बताया कि उनकी निजी जमीन को गांव के चकमार्ग और रास्ते के नाम पर सरकारी जमीन बताकर अवैध रूप से निर्माण कराया गया है।