शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में NH 46 पर गुरुवार सुबह करीब 4 बजे एक स्लीपर कोच बस हाईवे पर बने पोल और पुलिया से टकरा गई। हादसे में बस सवार 16 यात्री घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।