जिला स्तरीय शहीद सम्मान यात्रा के तहत बुधवार को रातीघाट से कैंची तक यात्रा निकाली गई। इस दौरान वीर बलिदानी सैनिक लांस नायक संजय सिंह बिष्ट (सेना मेडल) के जन्म स्थान रातीघाट से मिट्टी लेकर कलश में रखी गई। जिसे लैंसडाउन में सैन्य धाम बनाने के काम में लाया जाएगा।