बुधवार दोपहर 12 बजे के लगभग दातागंज क्षेत्र हसौरा गांव में डेंगू से पीड़ित एक 35 वर्षीय धर्मवीर पुत्र सोरन सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव में मलेरिया और डेंगू चरम पर लेकिन स्वस्थ विभाग की टीम चेकअप तक को नहीजा रहे है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले बुखार आया था गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर से दबा ली थी।