रफीगंज के राजा बगीचा में नूरी एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बंधन निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मौलाना फैजान सरवर, समाजसेवी महफूज आलम, डॉ. जावेद, डॉ. आबिद, डॉ. अशरफ नसीम, अलीमुद्दीन, साजिद उर्फ टिंकू, महफूज नूरी, राजू नूरी, टुनटुन खान, जीशान, इमादपुरी, सैयद तनवीर उर्फ गुलशन और सरवर नूरी