गुना जिले के शिक्षक ई अटेंडेंस के विरोध में 11 सितंबर को गुना में एकत्रित हुए। जिले के आरोन राघोगढ़ मकसूदनगढ़ चाचौड़ा बीनागंज कुंभराज बमोरी गुना से बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ई अटेंडेंस का विरोध करते हुए अन्य मांगों और समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।