जानकारी के अनुसार BSP नेता संतबेलास ने शनिवार की शाम कहा कैमूर में BSP के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के कार्यक्रम में लोगों की भीड़ को देकर विपक्षियों में घबराहट है। उन्होंने कहा कैमूर की चारों सीट विधानसभा चुनाव BSP जीतेगी। बहुजन समाज पार्टी के जीत से गरीब शोषित वंचित को न्याय व अधिकार मिलेगा।