6 सितंबर शनिवार दोपहर 3 बजे नशे के सौदागरों को किया गया पेश दरअसल,रायपुर में हफ्तों से सुर्खियों में चल रहे हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामले में आज बड़ा मोड़ आया है। राजधानी की एनडीपीएस अदालत में पुलिस ने प्रमुख आरोपियों को पेश किया। आरोपियों में नव्या मालिक और विधि अग्रवाल के साथ-साथ ऋषिराज टंडन, मोनू बिश्नोई और हर्ष आहूजा को भी कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बा