आमला तहसील के रतेडा कला मार्ग पर 26 सितंबर कों 7 बजे करीब विश्व हिंदु संगठन ने एक कार व 4 गौवंश पकड़ा है। और 4 जीवित गौवंश कार से निकाला गया है। युवकों ने कार में पूरी तरह से डैमेज कर दिया है।टीआई राजेश सातनकर ने बताया कि जमदेहीकला मार्ग पर आरोपी रवि यादव के द्वारा कार से 4 गौवंश भरकर लें जा रहा था। संगठन ने पीछा कर पकड़ा है घटना स्थल से आरोपी फरार हुआ है।