आज दिनांक 06 सितंबर को दीपोत्सव की प्रथम बैठक दीपोत्सव के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दीपोत्सव की तारीख,उसकी रूप रेखा,इनामी कूपन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में 1 नवंबर से दीपोत्सव बनाने पर सहमति बनी। इस दौरान बैठक में कीर्ति बल्लभ,प्रवीण जोशी,विक्रम कठायत,राजेश बिष्ट,चंदन बिष्ट,दीपक चम्याल,मोहन सिंह बिष्ट सहित अन्य