वजीरगंज कस्बा के इंटर कालेज में कक्षा 11में पढ़ रहे दो छात्रों के बीच बुधवार को हुई मारपीट के बाद चले चाकू की चपेट में आकर छात्र घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस दोनों को थाने लायी और घायल का इलाज सीएचसी पर कराया गया।प्रधानाचार्य ने बताया कि माध्यान्ह अवकाश में दोनों छात्रों के बीच हुये विवाद आरोपी छात्र द्वारा छोटे चाकू से किये हमले में जख्मी हो गया