जावाल के कृष्णावती नदी से हो रहे अवैध खनन का मामला, नदी बचाने की लड़ाई को लेकर ग्रामीणों को पहली जीत मिली हे। ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर 3 बजे बताया कि जावाल, बरलूट व 18 गांव के लोगों का संघर्ष रंग लाया है, उच्च न्यायालय ने बजरी खनन पर अंतरिम रोक लगा दी हे जिसका न्यायाधीश कुलदीप माथुर ने आदेश किया है।