थाना प्रभारी गभाना विनय कुमार ने बताया कि सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे एसआई सौरव कुमार मय फोर्स के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गश्त कर रहे थे। तभी हाईवे पर भुकरावली फ्लाईओवर के पास एक युवक को पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अजय यादव निवासी गोविंद नगर थाना क्वार्सी बताया।