एसएसपी बरेली के निर्देशन पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर भोजीपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस्तकार पुत्र सखावत निवासी ग्राम सालमपुर थाना भोजीपुरा, मोहम्मद उमर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम सालमपुर थाना भोजीपुरा, कौशल पुत्र झाउराम निवासी भोजीपुरा खास थाना भोजीपुरा, तहसीन पुत्र बल्लन शाह निवासी भोजीपुरा खास।