जाटूवास में सीआईएसएफ के जवान के घर में दो माह के अंतराल में घूसकर अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गए। मामले में सुरेंद्र का आरोप है कि अज्ञात चोर संदूक में रखे ₹70 हजार, 03 जोड़ी चांदी की पाजेब, 03 सोने की अंगूठी व आलमारी में रखे सोने के ब्रेसलेट, 02 सोने की अंगूठी, 01 सोने की चैन, 01 जोड़ी सोने का नजरिया, 05 चांदी के सिक्के व 02 चांदी की अंगूठी चोरी कर ले गए।