ग्राम आलेखुटा के रहने वाले तिलक कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि में मनहरे के दुकान के पास बैठा था उसी समय धनेश मनहरे आया और पैसा लेनदेन की बात को लेकर वाद विवाद करने लगा,जिसको मना करने अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हूए हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किया।