कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरंगमहगांव गांव में सोमवार सुबह खेत में काम कर रहे 36 वर्षीय किसान गणेश काछी की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गणेश खाद डालते समय पास के बिजली खंभे के सपोर्ट तार से संपर्क में आ गए, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। घटना के बाद वे गंभीर रूप से झुलस गए।