बुधवार दोपहर 1:00 बजे जमकर बारिश हुई जिसके चलते मतलौड़ा में सबसे ज्यादा 64 एमएम बारिश दर्ज की गई पानीपत में 33 एमएम समालखा में 44 एमएम इसराना में 55 एमएम और बापौली में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई है बारिश से शहर में जीटी रोड पर खादी आश्रम के बाहर और असंध रोड पर विराट नगर के पास जलभराव की स्थिति बनी रही है।