मध्य प्रदेश पंजाबी महिला विकास समिति, उज्जैन (महिदपुर) द्वारा आयोजित 11वें प्रांतीय अधिवेशन "संगम - एकता, मैत्री एवं सेवा" में दमोह की पंजाबी महिला विकास समिति को शहर में किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समिति की अध्यक्ष सोनिया अरोरा एवं सचिव शूची अरोरा को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।