झारखंड को उड़ीसा से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण जर्जर हो चुकी वैतरणी पुल को लेकर सियायत तेज हो गई है। एक ओर जहां भाजपा ने पुल पर ही अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी जारी कर दी है, वही जगन्नाथपुर के विधायक ने गुरुवार को सदन में बात रखते हुए पुल मरम्मत की मांग रखी है। संभवतःइस जर्जर पुल निर्माण का श्रेय दोनों ही पार्टी लेना चाह रही है।