रीवा जिले के त्यौंथर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बंदर ने भवर के छतते को टच कर दिया जिसके बाद भवर ने उड़ उड़ कर चार लोगों को शिकार बना लिया वही चारो घायल को अस्पताल ले जाया गया जिसका इलाज जारी है सोहागी थाना क्षेत्र के मलपार की घटना बताई जा रही है आज दिनांक 29 सितंबर 2025 के सुबह 9 :30 की पूरे मामले में क्या कुछ जानकारी दी पीड़ित के परिजन को आइए सुनाते है