कटनी जिले के कपरिया गांव में गणेश उत्सव के बैनर कोलेकर विवाद हुआ। पान उमरिया थाना क्षेत्र में 18 अगस्त को एक दंपती पर हमला किया गया था। घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया। सूरज प्रसाद चौधरी के अनुसार, उनके मोहल्ले में गणेशप्रतिमा स्थापना के लिए बैनर बनाया गया था। बैनर में कुछलोगों के फोटो लगे थे।