शनिवार शाम 6 बजे तराना विधायक महेश परमार ने रैली निकाल कर भाजपा पर हमला बोला है कांग्रेस पार्टी हमेशा से एक ही दर, लगभग 18% का आसान, पारदर्शी और सरल जीएसटी चाहती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने मल्टी-स्लैब जीएसटी लागू कर 5%, 12%, 18% और 28% जैसी जटिल दरें थोप दीं, जिससे आम जनता और व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान झेलना पड़ा।