खाचरोद नागदा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा जारी मुआवजा राशि में छोड़ दिए गए थे, जीसका किसानों ने खुब विरोध किया, इसके पूर्व में भी खराब फसलों के साथ ज्ञापन देकर मुआवजा और बीमा राशि देने की मांग करते आ रहे हैं, विधायक डाक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान ने भी विडियो जारी कर खराब फसलों का जीक्र कर किसानो के दर्द को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया गया।