बुधवार को शाम 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर में नकली कीनन की करतूत से तंग आकर असली कीनन को गुस्सा फूट पड़ा दरगाह बाजार क्षेत्र में असली किन्नर मनीषा ने एक नकली किन्नर की बीच बाजार जमकर पिटाई कर दी जानकारी के अनुसार नकली किन्नर लंबे समय से दुकानदारों से जबरन बधाई और वसूली कर रहे थे।