बनममखी:जानकीनगर थाना क्षेत्र में हुई चार लाख रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। थाना कांड संख्या-252/25 दिनांक 22.08.2025 धारा-331(4)/305/111 BNS में दर्ज इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।वादी मुन्ना कुमार चौधरी की दुकान से रात में करीब चार लाख रुपये की चोरी हुई थी। घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई।