बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में एक सनकी युवक ने ऑटो साफ कर रहे ऑटो चालक की फावड़ा मारकर निर्मम हत्या कर दी, और हत्या करने के बाद फरार हो गया, पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी मिलते ही थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है।