अंजड़ के बड़दा पुनर्वास में एनवीडीए विभाग के द्वारा डुब प्रभावित लोगों को दिए गए आवास के प्लाट पर मोबाइल टावर लगाने पर विवाद गहरा गया है और अब आज सोमवार स्थानीय एक युवक द्वारा उक्त प्लाट को अपने पिता और दादा के नाम पर मिलने और अन्य व्यक्ति द्वारा उसपर कब्जा करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल पुरा मामला अंजड के बड़दा पुनर्वास का है।