ईद मिलादुन्नबी का त्योहार उंचेहरा नगर भाई चारे के साथ मनाया गया।इस दौरान उंचेहरा नगर में नगर में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली।मौलानाओं के साथ मदीना शरीफ की झांकी निकाली गई।गणेश पंडालों में भी जुलूस में शामिल मुस्लिम भाइयो का जोरदार स्वागत किया गया।डॉक्टर रामनोहर लोहिया वार्ड क्रमांक 01 कटरा स्टेशन में जुलूस में शामिल मोमिन भाइयो का हुआ जोरदार स्वागत।