इंदौर के द्वारकापुरी इलाके से क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पूर्व मादक तस्करी के मामले में जिस सीमा नाथ नामक महिला को 48 लाख 50 हजार और 516 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्त में लिया था, अब पुलिस ने उसी के एक साथी को धरदबोचने में सफलता हासिल की है। खास बात यही शख्स सीमा नाथ तक नशा पहुंचाता था। अब पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसी