मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-गोंडा हाइवे पर बुधवार की दोपहर करीब 1 बड़ा हादसा हो गया। शहाबपुर टोल प्लाजा के पास सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।