शनिवार 13 सितंबर सुबह 7:00 के आसपास जानकारी देते हुए सरायकेला के थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की जोरदार सड़क हादसे में एक ट्रिप ट्रेलर संख्या NL01AF 6592 सड़क के किनारे पलट गया, मौके पर जाकर देखा गया तो ट्रक संख्या WB55B 7742 के साथ उक्त ट्रिप ट्रेलर की टक्कर में हुई जिससे सड़क किनारे पहले से खड़ी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई बताया गया है