बोलबा के पालेमुंडा गांव में मंगलवार को 12:00 एक महीना के बाद नया ट्रांसफार्मर लगाया गया इस दौरान भाजपा नेता सुरजन बड़ाईक के द्वारा इसका उद्घाटन किया। बताया गया कि पहले यहां पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर था जो जल गया था ,अब यहां 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया ।जिससे कि गांव में बिजली बहाल हो गई और लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।