खरगोन में सिर्वी समाज की आराध्य देवी आईमाता का प्राकटोत्सव सोमवार दोपहर 12 बजे गोपालपुरा में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। समाजजनों ने भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें फूलों से सुसज्जित पालकी में माताजी की तस्वीर विराजित की गई। धर्मध्वजा व अखंड ज्योति के साथ निकली शोभायात्रा में महिलाएं व युवतियां गरबा नृत्य कर आस्था व्यक्त करती रहीं।