शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी की उभरती हुई अदाकारा काजल शर्मा इन दिनों कलर्स चैनल के चर्चित शो मेघा बरसेंगे में नेगेटिव लीड अलका की भूमिका निभा रही है।यह शो रोजाना शाम 7:00 बजे कलर्स चैनल और हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाता है।बता दे काजल शर्मा ने 2018 में मिस हिमाचल रनअप का खिताब अपने नाम किया।